बसना : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला घायल
बसना थाना क्षेत्र के अरेकेलडीपा दुर्गा चौक तीराहा के पास बाइक सवार पति-पत्नी को मोटर सायकल ने टक्कर मार दी, जिससे महिला घायला हो गई. उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम पौंसरा निवासी नेपाल पटेल 11 नवम्बर को सुबह लगभग 11 बजे अपने गांव से अपनी मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG06 GE 9753 में अपनी पत्नि नीलान्द्री पटेल के साथ ग्राम मुढपहार जा रहा था.
इसी दौरान अरेकेलडीपा दुर्गा चौक तीराहा के पास मोटर सायकल यामाहा R15 लाल रंग के चालक भागीरथी दास निवासी ग्राम रेमडा ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाकर उनकी मोटर सायकल को साईड से ठोकर मार दिया, जिससे नेपाल और उसकी पत्नी नीलान्द्री पटेल रोड पर मोटर सायकल सहित गिर गये. हादसे में मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई.
नेपाल की पत्नि के बांए पैर एवं शरीर में चोंट लगी है. उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भागीरथी दास के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.