news-details

सरायपाली : फर्नीचर खरीदने ग्राम पंचायत चट्टीगिरोला ने खर्च किये 30 हजार, अन्य कार्यों पर इतना किया व्यय

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चट्टी गिरोला द्वारा 20 मई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2,61,000 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें फर्नीचर क्रय के लिए ₹30000, पंचायत भवन मरम्मत, पानी टैंकर किराया सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

20 मई 2025 को भुगतान

फर्नीचर क्रय के लिए ₹30000 योगेश इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

24 मई 2025 को भुगतान
पानी टैंकर किराया ₹12000 दिलेश्वर नायक को दिया गया.

30 मई 2025 को भुगतान
पानी टैंकर किराया ₹15000 गिरधर नायक को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था के लिए ₹12000 दिलेश्वर नायक को दिया गया.

9 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु 49000 रूपये आशीष ट्रेडिंग को भुगतान किया गया.

10 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर किराया ₹15000 गिरधर नायक को दिया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर किराया 18000 रुपए गिरधर नायक को दिया गया.

11 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए ₹25000 भवानी टाइल्स को भुगतान किया गया.

14 जुलाई 2025 को भुगतान
पानी टैंकर किराया ₹11000 दिलेश्वर नायक को दिया गया.

पंचायत भवन मरम्मत कार्य के लिए ₹17000 दिलेश्वर नायक को दिया गया.

10 अगस्त 2025 को भुगतान
पंचायत भवन मरम्मत कार्य की सामग्री क्रय के लिए 49000 रुपए आशीष ट्रेडिंग को भुगतान किया गया.

पंचायत भवन मरम्मत कार्य की सामग्री क्रय के लिए ₹8000 दिलेश्वर नायक को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें