news-details

बसना : ग्राम पंचायत बरबसपुर ने बोर खनन के लिए किया 1,68,200 रुपए खर्च, जानें अन्य खर्च

बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरबसपुर द्वारा 28 मई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4,71,470 रुपए खर्च की गई है, जिसमें बोर खनन कार्य के लिए 1,68,200 रुपए सहित अन्य कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

28 मई 2025 को भुगतान

सीसी रोड निर्माण कार्य बानीपाली बरबसपुर के लिए 72300 रुपए उत्तम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

4 जून 2025 को भुगतान
बोर खनन कार्य के लिए 168200 रुपए श्री बालाजी बोरवेल्स को भुगतान किया गया।

नया मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 47890 रुपए पटेल एजेंसी बसना को भुगतान किया गया.

मोटर पंप रिपेयरिंग एवं सामग्री क्रय के लिए 26880 रुपए पटेल एजेंसी बसना को भुगतान किया गया.

30 जून 2025 को भुगतान
गली, धरसा मुरूमीकरण कार्य के लिए ₹30000 उत्तम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

गली, धरसा कार्य के लिए ₹6000 दैत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

गली, धरसा मुरूमीकरण कार्य के लिए ₹20000 उत्तम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

गली, धरसा मुरूमीकरण कार्य के लिए ₹7000 नरेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

आकस्मिक व्यय 5300 रुपए रामकिशन साहू को भुगतान किया गया है.

4 जुलाई 2025 को भुगतान
पुलिया रिपेयरिंग कार्य बानीपाली बरबसपुर के लिए 11800 रुपए दैत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

पुलिया रिपेयरिंग कार्य बानीपाली बरबसपुर के लिए 42100 रुपए उत्तम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया।

मुरूमीकरण कार्य के लिए ₹4000 नरेंद्र साहू को दिया गया।

मुरुमीकरण कार्य के लिए ₹3000 नरेंद्र साहू को दिया गया.

19 जुलाई 2025 को भुगतान
मंदिर तालाब पचरी मरम्मत के लिए 19800 रुपए उत्तम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

मंदिर तालाब पचरी मरम्मत कार्य के लिए 7200 रुपए दैत कुमार साहू को भुगतान किया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें