news-details

CG : युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 2 युवकों ने नए कपड़े और नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुझाई हवस, दो महिलाओं ने भी दिया साथ

सक्ती। जिले में कान की बाली, नए कपड़े और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवकों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप के 2 आरोपियों और अपराध में मदद करने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

बाइक में बैठा कर ले गए घर

जानकारी के अनुसार पीड़िता (20 वर्ष) के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। वह गांव में अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रहती है। 31 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5 बजे पीड़िता अपने गांव के बड़े तालाब के पास घूमने गई थी। उसी समय आरोपी झनकेश्वर चंद्रा एक महिला लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान के साथ बाइक से वहां पहुंचा।

झनकेश्वर ने पीड़िता को कान की बाली, नए कपड़े और सक्ती में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों के झांसे में आकर पीड़िता उनके साथ बाइक पर बैठकर चली गई। इसके बाद आरोपी उसे पहले झुलकदम स्थित लक्ष्मी महंत के घर ले गए, जहां उसे करीब एक घंटे तक रोके रखा।

 

बारी-बारी से किया सामूहिक दुष्कर्म

बाद में दोनों आरोपी काम दिलाने का बहाना बनाकर पीड़िता को ग्राम डोंडकी में धनकुंवर यादव के घर ले गए। रात के समय वहां आरोपी झनकेश्वर चंद्रा और प्रदीप निराला ने पीड़िता को कमरे में बंद कर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान और धनकुंवर यादव ने पीड़िता को अपने घर में रखकर अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया।

पीड़िता की शिकायत पर मालखरौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP प्रफुल्ल ठाकुर ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इन निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

चारों आरोपी गिरफ्तार

मालखरौदा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों प्रदीप निराला (22), झनकेश्वर चंद्रा (37), लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान (32) और धनकुंवर यादव (45) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की जांच आगे भी जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य सम्बंधित खबरें