news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत भतकुंदा ने 45 हजार का ख़रीदा कूलर

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भतकुंदा द्वारा 21 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 लाख 59 हजार 955 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें कूलर खरीदी के लिए 45000 रुपए सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है-

21 जून 2025 को भुगतान
कूलर खरीदी के लिए 45000 रुपए पूजा मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

टीएमटी बार खरीदने के लिए 29340 रुपए बालाजी एजेंसी को भुगतान किया गया.

सीमेंट खरीदी के लिए 20160 रुपए बालाजी एजेंसी को भुगतान किया गया.

सीमेंट खरीदी के लिए 17280 रुपए बालाजी एजेंसी को भुगतान किया गया.

टीएमटी बार के लिए 33220 रूपये बालाजी एजेंसी को भुगतान किया गया.

केवल वायर, केसिंग पाइप आदि खरीदी के लिए 23541 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 40474 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी, PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी खरीदी के लिए 9900 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

24 जून 2025 को भुगतान
बोरिंग पाइप, रॉड आदि सामग्री खरीदी के लिए 22750 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.

5 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी के लिए 11290 रुपए किशन इलेक्ट्रिकल्स बसना को भुगतान किया गया.
मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी की शेष राशि 7 हजार रुपए किशन इलेक्ट्रिकल्स बसना को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें