news-details

CG : अचानक ढुलकने लगी ट्रक, रोकने का प्रयास कर रहे चालक की दबकर मौत

जांजगीर-चांपा जिले के मड़वा प्लांट से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात करीब 3 से 3:30 बजे के बीच राखड़ लेकर पहुंची एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रहलाद केवट, उम्र 45 वर्ष, पिता हंसराज केवट, निवासी जर्वे के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, चालक प्लांट गेट तक गाड़ी लेकर पहुंचा था। गाड़ी से उतरने के बाद अचानक वाहन पीछे की ओर ढुलकने लगा। गाड़ी को रोकने के प्रयास में वह दौड़ा, लेकिन इसी दौरान ट्रक पलट गया और वह उसके नीचे दब गया। हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

घटना के बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। सूचना मिलते ही परिजन प्लांट पहुंचे और मामले में आगे की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। नैला थाना प्रभारी भवानी एवं कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य सम्बंधित खबरें