नगर पालिका परिषद महासमुंद के जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नगर पालिका परिषद महासमुंद के जनप्रतिनिधियों का 19 जनवरी को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हॉटल अकेशिया में किया गया। कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष देवीचंद राठी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव, जिला नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक राहुल ठाकुर, उत्तम श्रीवास एवं एकेश्वर शुक्ला जिला सलाहकार शामिल हुए।
उक्त कार्यशाला में शहरी सेक्टर सुपरवाइजर दीपक तिवारी द्वारा शहरी क्षेत्र के समस्त जन प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद, मानसिक स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, जानकारी प्रदाय की गई।
जिला को टी.बी. मुक्त करने हेतु जिला सलाहकार द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई एवं टी.बी. मरीजों को बेहतर पोषण प्रदाय करने के लिए जनप्रतिनिधियों को निश्चय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया गया। शहरी स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में दिए जा रहे कुष्ठ रोग संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं स्किन स्मियर टेस्ट, निःशुल्क जांच, एवं एम.डी.टी. आदि की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा किया गया। जिले में संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मेघा ताम्रकर काउंसर द्वारा नशा मुक्त अभियान की जानकारी प्रदाय की गई एवं लोगों को नशा मुक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, साथ ही नशा मुक्ति हेतु जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं आम नागरिकों तक उचित लाभ प्रदान किए जाने हेतु परामर्श दिया गया।