news-details

CG : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की फॉलो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सड़क पर बिखरे मिले बोतलें और ताश के पत्ते, दो नाबालिग भी घायल

जगदलपुर: बस्तर संभाग मुख्यालय के अंतर्गत चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की फॉलो में चल रही एक चारपहिया गाड़ी ने जगदलपुर–लोहंडीगुड़ा मार्ग पर देउर गांव के पास दूसरी चारपहिया वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद फॉलो गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक सहित बाइक पर सवार दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों के पैर टूटने की सूचना है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।


हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटनाग्रस्त फॉलो गाड़ी से बोतलें और ताश के पत्ते सड़क पर बिखरे हुए मिलने की भी चर्चा है, जिसे लेकर मौके पर मौजूद लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है और पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें