news-details

अरिजीत सिंह ने गायकी से कहा अलविदा, रिटायरमेंट की बताई चौंकाने वाली वजह

मुंबई। जिस आवाज से पूरे देश ने प्यार किया, जिनके गानों ने कभी किसी का टूटा दिल संभाला, तो कभी किसी के प्यार को शब्द दिए, वही आवाज अरिजीत सिंह ने गायकी से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 2026 के पहले ही महीने में बॉलीवुड से यह बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अरिजीत ने आधिकारिक तौर पर प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपना सफर खत्म करने का फैसला किया है और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट से फैंस में हलचल मच गई है.
अरिजीत सिंह ने एक्स पर पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात कही. उन्होंने लिखा, “नमस्कार, आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं. इतने सालों तक आपने मुझे एक गायक के तौर पर जो प्यार दिया, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं. लेकिन अब मैंने फैसला किया है कि आगे से मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नई असाइनमेंट या काम नहीं लूंगा. मैं इस सफर को यहीं विराम दे रहा हूं. यह सफर वाकई शानदार और सुखद रहा.”

अरिजीत ने भले ही फिल्मी म्युजिक से रिटायरमेंट ले ली हो, लेकिन उनका संगीत से रिश्ता टूटा नहीं है. उन्होंने आगे साफ किया, “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान हैं. मैं अच्छे म्युजिक का फैन हूं और आगे एक छोटे कलाकार के तौर पर खुद से बहुत कुछ सीखने और नया करने की कोशिश करूंगा. आपके सपोर्ट के लिए एक बार फिर धन्यवाद.” इसका मतलब है कि अरिजीत अब शायद इंडिपेंडेंट म्यूजिक या अपने प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगे.

 


म्युजिक बनाना नहीं छोड़ेंगे अरिजीत सिंह

हाल ही में रिलीज हुई ‘बैटल ऑफ गलवान’ के ‘मातृभूमि’ गाने के बारे में पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी गाना होगा? इस पर उन्होंने कहा, “कुछ पुराने कॉन्ट्रैक्ट्स अभी बाकी हैं, उन्हें मैं पूरा करूंगा. इसलिए इस साल मेरी कुछ गाने जरूर रिलीज होंगे. मैं म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ूंगा, यह तय है.”

अरिजीत सिंह को मिस करेंगे फैंस

अरिजीत सिंह ने पिछले 15 सालों में उन्होंने बॉलीवुड को सैकड़ों सुपरहिट गाने दिए. ‘तुम ही हो’ से शुरू हुई अरिजीत की जादू आज हर भारतीय की प्लेलिस्ट का हिस्सा है. उनकी रिटायरमेंट की खबर से सोशल मीडिया पर फैंस भावुक हो गए हैं. किसी ने लिखा “एक युग खत्म हुआ”, तो किसी ने “हम तुम्हें मिस करेंगे” कहते हुए सोशल मीडिया पर ‘अरिजीत सिंह’ हैशटैग ट्रेंड करना शुरू कर दिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें