CG : शादी का झांसा देकर रेलकर्मी ने युवती से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर अस्मत लूटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें रेलवे के एक टेक्नीशियन ने उत्तर प्रदेश की युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। मिर्जापुर निवासी 27 वर्षीय पीड़िता की पहचान जनवरी 2024 में फेसबुक के माध्यम से बनारस के ऋषभ कुमार सिंह से हुई थी, जिसने प्यार का जाल बुनकर युवती को शादी का भरोसा दिलाया और बनारस बुलाकर उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया।
आरोपी की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी; जब नवंबर 2024 में युवती गर्भवती हुई, तो उसने जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर मामला दबाने की कोशिश की। इस बीच आरोपी का चयन रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-1 के पद पर हो गया और वह प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर आ गया, जहाँ उसने नवंबर 2025 में सक्ती स्टेशन के पास कमरा लेकर युवती को दोबारा बुलाया और 8-9 दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। विश्वासघात की पराकाष्ठा तब देखने को मिली जब जनवरी 2026 में युवती बिना बताए बिलासपुर पहुँची, तो आरोपी ने कार्यालय में उसे पहचानने तक से इनकार कर दिया और बाद में होटल ले जाकर संबंध बनाने के बाद साफ कह दिया कि यह सब सिर्फ शारीरिक जरूरतों के लिए था। आरोपी के मुकरने और धोखे से आहत होकर पीड़िता ने तारबाहर थाने की शरण ली है, जहाँ पुलिस ने आरोपी रेलकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.....