news-details

पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी करने का दिया निर्देश

पाकिस्तान ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपने उच्चायोग को निर्देश दिया कि भारतीय कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी करे। पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने जाधव के परिवार को इजाजत दी थी कि वह 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात कर सकता है। जाधव से परिवार की मुलाकात के दौरान भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को भी मौजूद रहने की इजाजत दी जाएगी।

भारतीय नागरिक जाधव (47) को जासूसी और आतंकवाद के मामले में इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने मई में अंतरराष्ट्रीय अदालत का रुख किया। कोर्ट ने जाधव की फांसी की तामील पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान ने आईसीजे में जाधव के लिए राजनयिक पहुंच के भारत के आग्रह को बुधवार को खारिज कर दिया और दावा किया कि भारत अपने जासूस के जरिए एकत्र की गई सूचना हासिल करना चाहता है।




अन्य सम्बंधित खबरें