news-details

इस साल गूगल पर क्या क्या किया गया सबसे ज्यादा सर्च, जानें.

भारत के लोगों ने 2019 में गूगल पर सबसे अधिक किस बारें में सर्च किया गया, इसकी रिपोर्ट आ चुकी है. जिसके क्रिकेट वर्ल्ड कप पहले तथा लोकसभा चुनाव दुसरे स्थान पर है. भारत में इन्टरनेट का इस्तमाल करने वाले लगभग 80% लोग गूगल सर्च के ही माध्यम से ही इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त करते है. सबसे सरल और यूजर के मुताबिक कंटेंट दिखाने के कारण गूगल की लोकप्रियता लगातार बढती ही जा रही है.

गूगल ट्रेंड 2019 के अनुसार इसमें भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों के बारे में जानकारी दी गई है. जिसमे ओवेरआल  सबसे अधिक सर्च किये जाने टॉपिक में पहले नंबर में क्रिकेट के अलावा इस तरह के टॉपिक लोगों ने सबसे अधिक सर्च किये.

जिसमे 10 वें नंबर पर पीएम किसान योजना.            

इस साल भारत में 'पीएम किसान योजना' गूगल पर भारत के कई लोगों ने खूब सर्च किए. इसके सर्च का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 में 'पीएम किसान योजना' भारत के ओवरऑल गूगल ट्रेंड में 10वें नंबर पर है.

9. कैप्टेन मार्वेल

हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टेन मार्वेल' भारत में इस साल 8 मार्च, 2019 को रिलीज हुआ था. इसके बारे में भारत के लोगों ने गूगल पर ढेरों सर्च किए. 'कैप्टेन मार्वेल' इस साल भारत के ओवरऑल गूगल ट्रेंड में 9वें नंबर पर है.

8. जोकर

हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' भारत में इस साल 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज हुआ था. भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामलों में 'जोकर' आठवें नंबर पर है.

7. नीट रिजल्ट्स

इस साल गूगल पर भारत में 'नीट रिजल्ट्स' बारे में भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामलों में यह टॉपिक इस साल सातवें नंबर पर है.

6. आर्टिकल 370

 

भारत में इस साल सबसे पॉपुलर टॉपिक 'आर्टिकल 370' रहा है क्योंकि 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 निरस्त कर दिया था. गूगल पर भारत में इस साल 'आर्टिकल 370' के बारे में खूब सर्च किये गए हैं.  गूगल पर सर्च के लिहाज से भारत में यह टॉपिक इस साल छठे नंबर पर है.

5. अवेंजर्स: एन्डगेम

भारत में हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स: एन्डगेम' 26 अप्रैल, 2019 को रिलीज हुआ था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस साल इसके बारे में भारत में काफी लोगों ने सर्च किया है. गूगल पर सर्च के लिहाज से भारत में यह टॉपिक इस साल पांचवें नंबर पर है.

4. कबीर सिंह

इस साल 21 जून को रिलीज शहीद कपूर की सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' को भी भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. भारत में ट्रेंड्स के रैंकिंग में इस साल 'कबीर सिंह' चौथे नंबर पर है.

3. चंद्रयान-2

इस साल भारत का मून मिशन 'चंद्रयान-2' भी काफी सुर्ख़ियों में बना रहा. गूगल पर भारत में इस साल चंद्रयान-2 के बारे में भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. सर्च की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 में 'चंद्रयान-2' भारत के ओवरऑल गूगल ट्रेंड में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में तीसरे नंबर पर है.

2. लोकसभा इलेक्शन

भारत में इस साल संसदीय चुनाव भी हुए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की. 'लोकसभा इलेक्शन' भी इस साल भारत में गूगल पर खूब सर्च किया गया है. ट्रेंड्स के रैंकिंग में इस साल यह टॉपिक दूसरे नंबर पर है.

1. क्रिकेट वर्ल्ड कप

'क्रिकेट वर्ल्ड कप' के बारे में गूगल पर भारत में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. भारत के ओवरऑल गूगल ट्रेंड में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में यह टॉपिक पहले नंबर पर है.





अन्य सम्बंधित खबरें