news-details

नक्सलियों का बहिष्कार फेल, शाम 6.30 बजें तक हुआ मतदान

विकासखण्ड अंतागढ़ में नक्सलियों द्वारा आंतक मचाते हुए चुनाव बहिष्कार का ऐलान करने के बाद ग्रामीणों में कोई भय नहीं था। आमाबेड़ा में ग्रामीण देर शाम साढ़ें 6 बजें तक मतदान करते नजर आएं व अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए ग्राम सरकार बनाने का प्रयास किया।

आमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गुमझीर में नक्सलियों द्वारा 26 जनवरी को बैनर लगाते हुए चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया गया, इसके साथ ही दशहत फैलाने के लिए ग्राम बड़े तेवड़ा में एक दिन पहले तीन आईडी ब्लॉस्ट कर एक जवान को घायल किया गया, इसके बाद दूसरे दिन मतदान केन्द्रों में ग्रामीणों की भीड़ नजर आई, जो देर शाम साढ़ें 6 बजें तक मतदान करते नजर आए।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

आईडी ब्लास्ट के बाद पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था, जिससे ग्रामीणों में कोई भय नजर नहीं दिखा, जो पूरी तरह अपने ग्राम सरकार में अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे थे। वहीं पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर दोपहर 2 बजें के बाद गेट बंद कर दिया गया पर मतदाता अपने लाईन से पीछे नही हटे व अंतिम समय तक अपना मत देकर वापस आए।





अन्य सम्बंधित खबरें