news

फरवरी के अंतिम सप्ताह में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों को चिन्हांकित करने के निर्देश

जीवनदीप समिति की बैठक में विभिन्न कार्यों का अनुमोदन

जिला मुख्यालय कांकेर में फरवरी के अंतिम सप्ताह में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। जिले के सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीजों को चिन्हांकित कर सूची 11 फरवरी तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए कांकेर शहर के समाज सेवियों, चेम्बर ऑफ कार्मस एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक भी आयोजित किया जाएगा।

कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर के जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सभा की आज जिला कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षता एवं विधायक शिशुपाल शोरी और संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस आशय का निर्णय लिया गया साथ ही जिला चिकित्सालय में लेबर रूम, एसएनसीयू, ओटी तथा आईओटी के लिए यूपीएस खरीदने, मरच्यूरी का मरम्मत कराने, जिला चिकित्सालय भवन में एसीपी कार्य और वाहन शेड निर्माण के लिए अनुमोदन किया गया, साथ ही अन्य कार्यों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये। बैठक में नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कन्नौजे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उईके, सिविल सर्जन डॉ आरसी ठाकुर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. किरण तिग्गा, सभी बीएमओ एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें