news-details

जिपं के मतगणना में जालसाजी करने का लगाया आरोप, प्रत्याशी देंगे धरना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के मतगणना के दौरान विधायक अनुप नाग द्वारा जाल साजी करते हुए अपने प्रत्याशी को दबाव के बल पर जीताने का आरोप अन्य प्रत्याशी दिनेश आंचला, कृष्णा देहारी, सोमलाल मरकाम, बलदेव कोला, रत्तीराम दुग्गा व सुरेन्द्र दर्रो ने लगाया है, जिन्होने कलेक्टर से शिकायत किया तो कलेक्टर ने कहा कि पीठासीन का काम है, वो जाने, इससे शंका जाहिर हो रहा है कि सभी विधायक के साथ है। जिससे परेशान प्रत्याशियों ने कोट का दरवाजा खटखटाते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन करने की बात कही है।

वहीं विधायक अनूप नाग ने कहा कि मै मतगणना कक्ष में गया ही नहीं हूं, बल्कि उस क्षेत्र के पास अंतागढ़ के खेल मैदान में अर्जूना के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। प्रत्याशियों द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है, यदि उनके पास सबूत है तो दिखाए और उसके बाद आरोप लगाए।




अन्य सम्बंधित खबरें