news-details

पशु पक्षियों के प्रति दया एवं पर्यावरण संतुलन हेतु पैराडाईज स्कूल में ग्रीन डे मनाई गई

विश्व में व्याप्त विभिन्न प्राकृतिक वाधियों एवं कठिनाईयों को दूर करने के लिए तथा पशु पक्षियों के प्रति दया एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं सजग होने के उद्देश्य से पैराडाईज स्कूल के प्रायमरी क्लास टू के बच्चों द्वारा ग्रीन डे का आयोजन किया गया। विष्व में फैल रहे माहमारी के प्रति सजगता को प्रदर्षित करने हेतु बच्चों ने ग्रीन ड्रेस पहनकर अपनी कक्षा में उपस्थित हुए एवं विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों को स्कूल प्रागंण में रोपित कर उसमें पानी एवं खाद्य डालकर उन्हें विकसित करने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने संदेश दिया कि शाकाहार के क्या फायदे है एवं मांशाहार से क्या नुकसान है तथा पशु पक्षियों के प्रति प्रेम एवं दया प्रदर्शित कर पर्यावरण संतुलन को और बेहतर बनाया जा सकता है। स्वच्छता एवं पेड़ पौधों के प्रति प्रेम तथा शाकाहार अपनाकर पर्यावरण संतुलन में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं । ग्रीन डे कार्यक्रम में पर्यावरण गीत, ‘वृक्ष ना होते तो’ गाकर पौधे लगाने एवं पेड़ ना काटने का संदेश दिया। पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले अंग्रेजी गीत ‘‘वी आर इन इट टूर्गेदर’’ पर आकर्षक एवं संदेशप्रद नृत्य प्रस्तुत किये। तेजेश्वनी देवांगन द्वारा पेड़ एवं पौघों की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में स्पीच दिया गया। दीक्षा कांगे द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर कविता पढ़ी गई। तमन्ना एवं हंशिका द्वारा सब्जी एवं फलों के महत्व को बताया गया। बच्चों द्वारा अपनी क्लास का डेकोरेशन करने के लिए विभिन्न प्रकार के फूलों, सब्जीयों एवं पेड़ पौधों के आकर्षक चित्र बनाकर सजाया गया। इस पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में शिक्षक हिमायनी रजक, तारापद माहतो, काजल ठाकुर, विनिता जैन, सुनीता इक्का, मनीष सिन्हा एवं अन्य शिक्षकों का विशेष स्थान रहा तथा प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं उप प्राचार्य अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें