news-details

लोकवाणी का सातवीं कड़ी का प्रसारण, शिक्षा से कैरियर निर्माण में मिलती है मदद- भूपेश बघेल.

मुख्यमंत्री की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का सातवीं कड़ी का प्रसारण आज किया गया, जिसे सुनने के लिए जिले में समुचित व्यवस्था की गई थी। लोकवाणी में बच्चों एवं युवाओं से षिक्षा पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा कि हर किसी की जिन्दगी में शिक्षा से बड़ा परिवर्तन आता है, इसलिये एक निश्चित स्तर तक ही पढ़ाई सबके लिए जरूरी है। शिक्षा से कैरियर के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं। विद्यार्थियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय यदि जरूरी हो तो ही मोबाइल, इंटरनेट आदि का उपयोग करें अथवा बिल्कुल न करें। अपना पूरा समय पढ़ाई के लिए देना तय करेंगे, तो सब ठीक हो जाएगा।

वार्षिक परीक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके मनोविज्ञान को समझना जरूरी है, जब तक आप डर के बारे में सोच-सोचकर डरते रहेंगे, तब तक मन से डर को बाहर निकाल फेंकने का प्रयास शुरू ही नहीं कर पायेंगे। बहुत अच्छी तैयारी के बाद भी अगर डर लगता है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं आत्म विश्वास की कमी है। इस तरह डर दूर करने के लिए अपने स्वाभाव में बदलाव भी जरूरी होता है। तथ्य और तर्क के साथ विचार करने की आदत डालना जरूरी है। मेरा आप लोगों को सुझाव है कि परीक्षा के समय बिलकुल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच के प्लेयर की तरह व्यवहार कीजिए। परीक्षा के समय खाना-पीना सादा रखें, हल्का व्यायाम करें। मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहें, जिससे आंखों को आराम मिले और दिमाग भी शांत रहे, टाइम टेबल बनाकर पढ़ें। जब जिस विषय की पढ़ाई कर रहे हो, तब सिर्फ उस पर ध्यान केन्द्रित करें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी पालकों से अपील करते हुए कहा कि परीक्षा के समय बच्चों को आत्मीयता और सहयोग की अधिक जरूरत होती है। ऐसे वक्त में बच्चों को अनावश्यक तनाव से बचाना जरूरी है। अपना काम बच्चों को बताने के बजाय, बच्चों के कार्यों में हाथ बंटाने का प्रयास करें ताकि बच्चों को आपका सहयोग प्रत्यक्ष रूप से दिखाई भी दे। यह ध्यान रखें कि परीक्षा के समय अपने बच्चे की तुलना किसी दूसरे बच्चे से न करें। सिर्फ अपने बच्चे का उत्साह बढ़ाने में ध्यान दें।




अन्य सम्बंधित खबरें