news-details

स्कूल आश्रमों में अनुपस्थित पाये जाने पर शिक्षकों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही- सीईओ

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के समस्त विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक की समीक्षा बैठक लेकर शिक्षक पंचायत, व्याख्याता पंचायत जिनकी दो वर्ष की सेवा पूर्ण हो चुकी है, उनके परीवीक्षावधि समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत को निम्न पद से उच्च पद के वेतनमान दिये जाने हेतु प्रकरण तैयार करने निर्देशित किया तथा उनके एरियर्स की राशि की गणना करने और शासन से आबंटन प्राप्त होने तक की राशि जारी कर सम्बंधितों को अवगत कराने तथा आबंटन प्राप्त होने पर शिक्षक पंचायत संवर्ग के मृत्यु दावा राशि भुगतान कराने के निर्देश दिए। 

शिक्षक पंचायत संवर्ग के एनपीएस की राशि का चालान के माध्यम से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को भुगतान कराने तथा समस्त बीईओ को एनपीएस की राशि का चालान संबंधित शिक्षक पंचायत संवर्ग के खाते में समायोजन के लिए 15 दिवस के भीतर लेखा शाखा में प्रस्तुत कर समायोजन कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी और खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को स्कूल, आश्रमों का निरन्तर निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा जिन शिक्षको के विभागीय जांच लंबित है, उन्हे तीन माह के भीतर निराकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में संचालित प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेण्डरी स्कूलो के मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता व आउटकम लर्निंग में विशेष ध्यान देने के लिए भी उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। विकासखण्ड अन्तागढ़ व कोयलीबेड़ा क्षेत्र में शौचालय विहिन स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा के तहत स्वीकृत शौचालयों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये। समीक्षा बैठक में सभी विकासखण्ड के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें