news-details

कांकेर में होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों की हुई बैठक

जिला मुख्यालय में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे कांकेर जिला सहित आसपास के जिलों के गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा निःशुल्क ईलाज किया जाएगा। रहने, खाने एवं ईलाज के खर्च का वहन कांकेर शहर वासियों द्वारा किया जाएगा, इसके लिए आज कांकेर शहर के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

विधायक शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज ठाकुर, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कंन्नौजे सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, अशासकीय संगठन के पदाधिकारियों और जिला अधिकारियो की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेगा हेल्थ कैप के सफल आयोजन के लिए विचार विमर्श किया गया। मेगा हेल्थ कैप में ईलाज के लिए पहुंचे मरीजों के ठहरने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था हेतु सिन्ध समाज, मुस्लिम समाज, सिक्ख समाज द्वारा वहन करने के लिए समाज प्रमुखों ने भरोसा दिलाया। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने ओर से 51 हजार रूपये का सहयोग प्रदान करने की बात कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेगा हेल्थ कैंप के पहले सभी समाज प्रमुख अपने समाज की भी बैठक लेंगे और इस आयोजन के संबंध में जानकारी देकर आवश्यक सहयोग प्राप्त करेंगे। पार्षदों द्वारा भी अपने वार्डों में बैठक ली जाएगी एवं आवश्यक सहयोग व मरीजों का चिन्हांकन किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें