news-details

जनगणना कार्य के लिए दो दिनों का प्रशिक्षण शुरू

जनगणना 2021 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर की उपस्थिति में चार्ज अधिकारियों जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और नगर पालिका अधिकारियों को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनगणना कार्य निदेशालय रायपुर से पहुंचे अधिकारियों संतोष मेंढ़े एवं मनोज महालांगे द्वारा जनगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

सभा में बताया गया कि जनगणना कार्य पेपर अनुसूची अथवा मोबाईल एप के माध्यम से किया जा सकता है, इसके लिए प्रगणक एवं सुपर वाईजर नियुक्त किये जायेंगे। प्रगणक को अपने मूल कार्य के अतिरिक्त जनगणना कार्य को करना होगा, इसके लिए उसे नियमानुसार मानदेय दिया जाएगा। पेपर अनुसूची में कार्य करने पर 17 हजार 500 रूपये तथा मोबाईल एप में काम करने पर 25 हजार रूपये मानदेय दिये जायेंगे। जनगणना में प्राप्त सभी जानकारी को गोपनीय रखना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में जनगणना ब्लाक, मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने, परिवारो का डाटा संकलित करने इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गईं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनगणना कार्य के लिए निुयक्त सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वो का भलीभांति निर्वहन करें। जनगणना में किसी प्रकार की त्रुटि न हो यह भी विशेष रूप से ध्यान रखा जावे।




अन्य सम्बंधित खबरें