news-details

पैराडाइज में मना मातृ-पितृ दिवस, पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धाजली

पैराडाईज हायर सेकेण्ड्री स्कूल में बच्चों को आकादमी, नैतिक, शारीरिक शिक्षा प्रदान करता है, जिसके साथ उनको अच्छे संस्कार भी प्रदान करता है, इसी के चलते 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं के माता पिता को आमंत्रित किया गया व बच्चों के द्वारा अपने माता पिता को स्कूल परिसर में स्वागत किया गया, जिसके बाद उनके चरण धोकर उनकी आरती उतारी गई, जिसके बाद आर्शीवाद लेकर उपहार भेट किया।

पैराडाईज स्कूल में बच्चों को अच्छे नैतिक संस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से किये गये मातृ-पितृ पूजन दिवस अवसर पर अत्याधिक संख्या में पालकों ने अपने बच्चों एवं शिक्षकों के साथ विभिन्न सहभागी खेल का आनंद उठाया। इस खेल को बच्चे विभिन्न नैतिक गुणों को सीखने के लिए एक दूसरे की सहायता करते हुए खेलते है। मातृ-पितृ पूजन दिवस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक धीरसिंग, काजल ठाकुर, हिमायनी रजक, विनिता जैन, तारापद माहतो एवं अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। स्कूल में 14 फरवरी के दिन पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई तथा शिक्षक करणा दुर्गा, प्रीति झा, भावना सिंग, पवित्र बढ़ाई, रूबी खान एवं अन्य शिक्षकों एवं बच्चों तथा प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक तथा उप प्राचार्य अभिषेक कुमार द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धाजंली दी गई।




अन्य सम्बंधित खबरें