news-details

कांकेर : परियोजना के स्वीकृत निर्माण कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें –कलेक्टर

परियोजना के स्वीकृत निर्माण कार्यों के निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने जिला निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना के स्वीकृत निर्माण कार्यों को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिले में निर्माणाधीन आश्रम-छात्रावास, सीसी सड़क, एकलव्य आदर्श विद्यालय, मनरेगा के तहत शेड निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण इत्यादि कार्यो की स्वीकृति दी गई है, जिसे एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।

कलेक्टर विकासखण्डवार परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी निर्माण एजेंसी कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निर्माण कार्य वर्ष 2015-16, वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 के तहत स्वीकृति की गई थी इसमें से जो कार्य अधूरे है उसे भी शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में बस्तर विकास प्राधिकारण के स्वीकृत निर्माण कार्यों का भी समीक्षा की गई। बैठक में आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उईके, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता पीएस सुधाकर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आरआर वैष्णव, सहायक संचालक उद्यानिकी व्हीके गौतम, सहायक संचालक रेशम जेपी बरिहा सहित समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।




अन्य सम्बंधित खबरें