news-details

दुर्घटना में बाद वाहन मालिक से मारपीट, मामला दर्ज

बरगढ निवासी सुनील ने सरायपाली ने थाने में दुर्घटना में बाद मारपीट किये जाने से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता सुनील कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को वह ब्यापारिक काम से अपने कार वेन्यू क्रमांक OD17T6611 में अपने पुत्र एवं नौकेर असीत रंजन चौहान के साथ तीनों उक्त गाड़ी में बैठकर रायपुर जा रहा था कि NH53 थाना सरायपाली के अंतर्गत ग्राम भोथलडीह के पास एक मोटर सायकल क्रमांक CG06GF1648 में टकरा गया.

जहाँ उस कुछ आदमी को दौड़ते आता देखर सुनील का ड्रायवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया. और गाड़ी का सामने के बाएं तरफ का टायर फट जाने से  सुनील गाड़ी को जायका शोरूम के अंदर घुसा दिया. उसी दरम्यान 11.00 बजे 11.30 बजे के बीच कुछ लोग दौड़ कर आये और शोरूम के अंदर घुसकर मुझे तू है क्या एक्सीडेंट करने वाला कहकर मां बहन की गाली देते हुए हाथ ,मुक्का ,लात, घूंसा, चप्पल जूता आदि से मुझे मारपीट किये एवं गला को दबाये. इसके बाद उसके नौकर असीत रंजन चौहान से भी मारपीट की गई.  जिसमें उसके पैर में चोट लगी है एवं घटना के बाद शासकीय अस्पताल सरायपाली में उन्हें प्राथमिक उपचार कराया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 323-IPC, 34-IPC, 452-IPC, 506-IPC, 294-IPC पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें