news-details

गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान बिजली करंट लगने से 2 की मौत

मुरैना जिले के इमलिया गांव में गृह प्रवेश का कार्यक्रम के दौरान बिजली की करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इमलिया गांव में गुरुवार को एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों को करंट लग गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका उपचार किया जा रहा है।

मुरैना के इमलिया गांव में गुरुवार दोपहर 3 बजे हादसा हो गया। यहां तीन लोगों को करंट लग गया, जिनमें से दो की मौत हो गई। गांव में संजीव शर्मा के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें टेंट भी लगाया गया था। अचानक दोपहर में तेज आंधी चलने लगी, जिससे टेंट गिरने लगा। टेंट को बचाने के लिए प्रदीप शर्मा, कपिल शर्मा और शशिकांत शर्मा ने उसके लोहे के खंभों को पकड़ लिया।

इसी बीच टेंट में लगा एक खंभा ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे सभी खंभों में करंट फैल गया। कपिल और प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे शशिकांत का उपचार किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें