news-details

सोने-चांदी के कीमत में आई गिरावट...

देश में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में दिनों दिन उछाल और गिरावट देखने को मिल रहा है। शादियों के सीजन में सोना-चांदी इतना महंगा हो गया है, कि लोग खरीदने से पहले सोच में पड़ जा रहे हैं। ऐसे में अगर आज आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अक्षय तृतीया से पहले 4 मई (शनिवार) को सोने चांदी के कीमतों में गिरावट आई है।

यूपी के वाराणसी में 4 मई (शनिवार) को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 1650 रुपये टूटकर 71160 रुपये हो गई। बता दें कि इसके पहले 3 मई को सोने का भाव 72810 रुपये था। वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने में 1500 रुपये गिरावट देखी गई है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 100 रुपये प्रति किलो की मामूली कमी देखी गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें