
बसना : भंवरपुर में अवैध कब्जे पर फिर एक बार चला बुलडोजर.
भंवरपुर में हुए अवैध अतिक्रमण पर लागातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है, आज भंवरपुर में एक बार फिर प्रशासन की तरफ से कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जो को हटाया गया. इन अतिक्रमण के चलते भंवरपुर अस्त-व्यस्त हो चूका था.
अतिक्रमणकर्ता अपने अतिक्रमण को सड़क तक इतने बढ़ा चुके थे की आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आज इस अवैध कब्जे को नायब तहसलीदार भंवरपुर के द्वारा हटवाया गया है, इसके पहले भी भंवरपुर के मुख्य मार्ग पर हुए कब्जे को हटाया गया था.
अन्य सम्बंधित खबरें