news-details

सीईओ ने किया मांदरी नरूवा का निरीक्षण

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अन्तर्गत नरूवा कार्यक्रम के तहत जिले में 65 नरूवा का जीर्णोधार करने का कार्य मनरेगा एवं फारेस्ट विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, वन विभाग और वाटरशेड के अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत तुलतुली में मांदरी नरूवा का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने मांदरी नरवा में बनाये जा रहे स्ट्रक्चर जैसे- लूज वोल्डर चेक, ब्रशवुड, गैवियन स्ट्रक्चर इत्यादि का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मांदरी नरूवा की लम्बाई 14 किलोमीटर है, जिसमें 13 किलोमीटर राजस्व एवं 01 किलोमीटर फारेस्ट भूमि में प्रवाहित होती है, इसका कैचमेण्ट एरिया 3000 हेक्टयर है। नरवा कार्यक्रम के संबंध में ग्रामीणों को समझाईश देते हुए डॉ कन्नौजे ने कहा कि इससे गांव के भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी तथा गांव वालो को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। जिले में 65 नरूवा का जीर्णोधार वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा है।

मांदरी नरूवा का निरीक्षण करने के पश्चात सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने ग्राम पंचायत तुलतुली का निरीक्षण किया एवं वहां के ग्रामीणों के साथ बैठकर नरूवा, सुपोषण, स्वास्थ्य के सम्बंध में चर्चा कर गांव वालो से उनकी राय जाना।




अन्य सम्बंधित खबरें