news-details

नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का होगा कायाकल्प, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कांकेर शहर के ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का कायाकल्प होगा। कलेक्टर ने आज लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निरीक्षण किया तथा खिड़की-दरवाजे की डेंटिंग-पेंटिंग करने, टूट-फूट की मरम्मत करने, किचन गार्डन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यूके मेश्राम और अनुविभागीय अधिकारी के. विग्नेश कुमार को निर्देशित किया। खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय परिसर के बाजू में लाइब्रेरी कक्ष बनाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।

नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के निरीक्षण के बाद कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने अधिकारियेां के साथ अलबेलापारा स्थित माहुरबंद तालाब का भी अवलोकन किया। उक्त तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा, जिसके तहत पीचिंग कार्य, पाथवे, लाईटिंग एवं गार्डन का विकास किया जाएगा। कलेक्टर ने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी को निर्देशित किया। माहुरबंद तालाब के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने दूरसंचार कार्यालय के सामने बगीचा बनाने के लिए किए जा रहे कार्य का भी अवलोकन किया एवं संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित भवन में बिहान बाजार मॉल की स्थापना के लिए किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया, विदित हो कि महिला स्व. सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का विक्रय बिहान बाजार मॉल में किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें