news-details

दुर्गूकोंदल में बनाया जा रहा किसानों का क्रेडिट कार्ड, मिलेगा लाभ

विकासखंड अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 141 ग्रामों में किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कलेक्टर के निर्देशानुसार ब्लॉक दुर्गूकोंदल के अंतर्गत पंचायत मुख्यालयो में 28 फरवरी से शिविर का आयोजन जारी है तहसीलदार लोमेश मिरी ने बताया की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गांव गांव के किसानों को सरकार की योजना के तहत किसानों को लाभ दिलाने का प्रयास शिविर के माध्यम से किया गया एवं घर-घर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसानों को प्रेरित कर बनाया गया।

विकासखण्ड दुर्गूकोंदल अंतर्गत कुल राजस्व भू-धारक 14355 किसान है, जिसमें किसान निधि के लिए 6995 पंजीकृत हो चुके हैं। वही केसीसी के लिए 4533 किसानों का जारी किया गया है, इसी तरह से वन अधिकार पट्टा ब्लॉक के 3170 किसानों को जारी किया गया है, इसमें 1221 किसानों को वन अधिकार पट्टा के तहत केसीसी जारी किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें