
चण्डी और खल्लारी माता मंदिर में नही लगेगा मेला न ही कर पाएंगे दर्शन
प्रशासन एवं मंदिर समितियों के सदस्यों के साथ हुई बैठक में कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए चिंता व्यक्त की गई
महासमुन्द
18 मार्च 2020/शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश और जिला प्रशासन के निर्देश
के उपरान्त आज चण्डी और खल्लारी मंदिर के समिति के सदस्यों की बैठक
बागबाहरा एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल की उपस्थिति में आयोजित की गयी।
बैठक मेें चण्डी और खल्लारी माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मेले
का आयोजन कोरोना वायरस के संक्रमण में सावधानी रखते हुए मेला आयोजन और
दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक, मंदिर में दर्शन नही होंगे, मेला आयोजन
नही होगा, मंदिर के आसपास दुकान या ठेले प्रतिबंधित, भंडारा प्रतिबंधित एवं
जुलूस रैली नही करने की सहमति बनी। इसके अलावा मंदिर में ज्योति कलश
जलेंगे और केवल समिति के सेवादारों को प्रवेश दिया जाएगा।
चूंकि
बागबाहरा में सीमावर्ती ओड़िशा राज्य से और महाराष्ट्र से बहुत बड़ी संख्या
में श्रद्धालु और दुकानदार आते है ऐसे में लाखों की भीड़ में संक्रमण से
बचाव कर पाना मुश्किल होगा और यह लोक स्वास्थ्य के लिए घातक भी हो सकता है।
मंदिर समितियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी किए गए है और मंदिर आने
वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी यह सुनिश्चित किया गया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय से इस सम्बन्ध में मंदिर समितियों को पत्र
जारी किया गया है, जिसमें असामाजिक तत्वों और जानबूझकर लापरवाही बरतने वाले
व्यक्तियों के विरुद्ध सी.आर.पी.सी. की धारा 133 के अनुसार कार्रवाई की
जाएगी।