news-details

सरायपाली एसडीएम ने की दो दिन तक दुकान बंद रखने की अपील.

आज शाम 5 बजे सरायपाली एस डी एम कार्यालय में नगर के ब्यापारियों की आवश्यक बैठक बुलाई गई,  उक्त बैठक में एस डी एम श्री कुणाल दुतावत ने कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी में बताया एवम उससे बचने के लिए शासन प्रशाशन द्वारा जो ऐतितिहात कदम उठाए जा रहे है उसके सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी दी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस विश्व के विभिन्न देशों में कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले रही है तथा राजधानी रायपुर में भी एक मरीज मिलने से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए संक्रमण से बचने हेतु पूरे प्रदेश मे धारा 144 लागू किया गया है, एवम नगर वासियों से अपील की जा रही है कि अपने आसपास एवं परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें, हाथ को साबुन से बार बार धोएं. अति आवश्यक काम होने पर बाहर की यात्रा करें.

बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के उद्देश्य को लेकर सरायपाली एसडीएम श्री कुणाल दुदावत ने व्यापारियों से अपील करते हुए नगर के समस्त ब्यापारी से आगामी दो दिनों तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रशाशन को सहयोग करने कहा.

इस बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स सहित नगर के समस्त ब्यापारी संघठनो ने एस डी एम की अपील का समर्थन किया, एवम आगामी दो दिनों के लिए नगर की समस्त दुकानों के बन्द का आश्वाशन दिया, जिसमे नगर के मेडिकल स्टोर्स, अनाज की दुकानें,  और पेट्रोल पंप और सब्जी मार्केट खुला रहेगा.

इस बैठक में एस डी एम श्री कुणाल दुतावत, एस डी ओ पी श्री पाटले, टी आई श्रीमती मल्लिका तिवारी बनर्जी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अमृत पटेल,नगर पालिका सभापति श्री हरदीप सिंह रैना, सी एम ओ नायक, चेम्बर ऑफ कामर्स नगर इकाई अध्यक्ष सेवाशंकर अग्रवाल, चेम्बर ऑफ कामर्स प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सुशील जैन,  बिहारीलाल अग्रवाल, जनाब खान, दिनेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मदन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, आवेश अग्रवाल सहित अन्य ब्यापारी गण उपस्थित थे. 




अन्य सम्बंधित खबरें