news-details

ट्रकों में भरकर जा रहे 96 लोगों को पुलिस ने पकडा, उडिसा से जा रहे थे राजस्थान, दिया गया भोजन।

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों में भरकर जा रहे 96 लोगों को पुलिस ने पकडा है । कांकेर जिले के नेशनल हाइवे को छोड़कर दोनों ट्रक चोरी छुपे ग्रामीण क्षेत्र से उडीसा से खुफिया रास्ते से होकर आ रहे थे। सभी लोग उडीसा मे ठेला लगाकर व्यापार कर रहे थे, बताया जा रहा है कि ये लोग उड़ीसा से राजस्थान जाने निकले थे। यह घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने जांच के दौरान इन्हें पकड़ा है और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। कार्रवाई मे तहसीलदार आशा मौर्य, थाना प्रभारी शरद दुबे ,सीईओ केएस ध्रुव, बीएमओ प्रशांत सिंह, सीएमओ नगर पंचायत, संतो कुमार पांडेल प्रमुख रूप से मजूद थे ।

सभी को दिया गया भोजन

टूक से आ रहे सभी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं नगरीय प्रशासन नरहरपुर ने मानवता दिखाते हुए सभी लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था कराया है। फिलहाल इन परेशान लोगो को प्रशासन के आदेश का इंतज़ार है की उन्हें गंतव्य स्थान तक कब तक भेजा जाएगा।





अन्य सम्बंधित खबरें