news-details

आबकारी विभाग की बड़ी गड़बड़ी, आनन फानन मे सील किया शटर

अविनाश मित्तल| पिथौरा, बीते 21 मार्च को आबकारी विभाग द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारी की मौजूदगी मे सीलबंद की कारवाही में भारी लापरवाही बरती गई, विदित हो देशी अंग्रेजी शराब दुकान के तीन मुख्य गेट हैं. जिनमें सिर्फ दो बाहर के गेट पर सील लगाने की कार्यवाही की गई व अन्य शटर में विभाग द्वारा सील नहीं लगाया गया था. वही सील जहाँ पहले लगाया गया था वो भी संदेहास्पद तरीके से सील निचे की ओर खुला पाया गया.  

मामले मे आबकारी अधिकारी की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगना वाजिब हैं वही विरोध व  शिकायत के बाद आनन फानन मे नाटकीय तरीके से आबकारी अधिकारी द्वारा तीसरे गेट मे भी सीलबंद किया गया.

जिला अधिकारी द्वारा मामला गुमराह करने का प्रयास

वही इस मामले मे जिला आबकारी अधिकारी मंजुश्री कसार गेट के सील को लेकर मामले को मोड़ने का प्रयास किया जाना समझ से परे रहा, पुरे मामले मे सभी अधिकारी अपना पल्ला झड़ते दिखे.

वही देशी व अंग्रेजी शराब दुकान पर सीसीटीवी कैमरा को भी योजनाबद्ध तरीके से छेड़छाड़ कर गलत जगह पर लगाया गया है जिसे की प्लेसमेंट अधिकारी की खामियां पकड़ी ना जा सके,

पत्रकारों द्वारा स्टाक की जानकारी के बाबत सवाल पूछने आबकारी अधिकारी धीरज नायक द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करना कर्तव्यहीनता को दर्शाता हैं.

बहरहाल गंभीर मामले मे आबकारी विभाग की भूमिका को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं देखना होगा उच्चअधिकारी इस मामले मे क्या कार्यवाही करेंगे.






अन्य सम्बंधित खबरें