news

बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर प्रभारी तहसीलदार अंतागढ़ सतरूपा साहू निलंबित.

नायब तहसीलदार एवं अंतागढ़ के प्रभारी तहसीलदार सतरूपा साहू को बिना पूर्व अनुमति के 19 मार्च से 30 मार्च तक मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा नायब तहसीलदार अखिलेष कुमार ध्रुव को अंतागढ़ के प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौपा है।

नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार सतरूपा साहू का निलंबन अवधि में मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रषासन विभाग तथा कलेक्टर कांकेर द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेष दिये गये हैं, इसके बावजूद नायब तहसीलदार सतरूपा साहू बिना पूर्वानुमति के 19 से 30 मार्च तक मुख्यालय से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कलेक्टर द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें