news-details

कोरोना से बचने ना करे भीड़, प्रशासन कर रहा जागरूक

विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल में विगत 2 सप्ताह से नगर का सप्ताहिक बाजार शासन-प्रशासन के निर्देश पर लॉक डाउन एवं 144 धारा के तहत सप्ताहिक नहीं लगा रहे हैं। आसपास के एवं पूरे अंचल के मुख्य बाजार के रूप में माना जाता है, लोगों का अपनी आवश्यकता के समान खरीदने का मुखिया बाजार होता है, इसके बावजूद ग्रामीण कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने की शासन प्रशासन के दिशा निर्देशन का पालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की समझाइए पर लोगों को लाकडाऊन एवं 144 धारा के बारे में बताए जाने पर लोगों में जागरूकता आई एवं शासन प्रशासन एवं पूरे देश में चल रही लाकडाऊन का पालन करने में लगे हुए हैं।

महामारी कोरोना वायरस को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसे अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। एक खतरनाक वायरस है, इसका कोई इलाज नहीं है, इसकी कोई दवाई नहीं बनी है इसका एक इसकी कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है इसका एक मात्र इलाज है लाकडाऊन सामाजिक दूरी घर पर रहे इन सब के बावजूद लोग प्रशासन शासन के आदेश का पालन करते हुए सफलतापूर्वक 12 दिन तक लाकडाऊन पर चल रहे हैं वहीं लाकडाऊन को सफल बनाने में ब्लॉक के अधिकारी तहसीलदार लोमेश मिरी, नायब तहसीलदार आशीष देहारी, थाना प्रभारी अजय साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएल फाफा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल कांत हथगया, खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू, बीपीएम देव कुमार सारस्वत, पटवारी शिक्षक पुलिस के जवान गांव के सरपंच पटेल सचिव कोटवार रोजगार सहायक एवं समस्त पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन जनपद पंचायत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लाकडाऊन सफलतापूर्वक चल रही है। वहीं लोगों की सहनशीलता व्यापारियों की सहयोग पर भी प्रशासन को सहयोग मिल रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें