news-details

लॉकडाउन की व्यवस्था दुरुस्त करने निकाला गया फ्लैग मार्च

अविनाश मित्तल. लॉकडाउन की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु अनुविभाग अधिकारी राजस्व बीएस मरकाम एवं एसडीओपी पुपलेश पात्रे व थाना प्रभारी कमला पुसाम के संयुक्त नेतृत्व में दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस के नियम सख्ती से पालन करने हेतु हिदायत दी गई हैं एवं धारा 144 प्रभाव शील होने की वजह से स्थानीय लोगों से शासन के निर्देश का पालन करने हेतुआग्रह किया गया.

यह फ्लैग मार्च सुबह दस बजे थाने के सामने से निकाला गया जो नगर की अनेको मोहल्ले से घूमते हुए बस स्टैंड व बाजार का फेरा लगाकर वापस थाने के पास खत्म किया गया, इस बीच अनावश्यक खुले पान ठेलो व दुकानों को भी बंद करवाया अधिकारी द्वारा कोविड-19 को किसी भी परिस्थिति में भ्रम नहीं फैलाने की अपील की गई.

थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया की लॉकडाउन के समय में कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर ना निकले राशन संबंधित कोई भी जरूरी कार्य सुबह ग्यारह बजे से पूर्व आत्मसुरक्षा का पालन करते सोशल डिस्टेंस बनाते हुए निपटा लेवे जिसके बाद यदि अनावश्यक रूप से बाहर घूमते हुए पाए गए तो धारा 144 उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की जाएगी.





अन्य सम्बंधित खबरें