news-details

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल द्वारा अंतिम छोर पर बसे ग्राम में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया.

अविनाश मित्तल.  पिथौरा जनपद पंचायत के अंतिम छोर पर बसे आवागमन से बाधित ग्राम राजपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने दौरा कर राशन कार्ड विहीन परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई.  

जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लागतार दौरा कर अक्षम व्यक्तियों की मदद की जा रही हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कहा की पूरी दुनिया में भय का वातावरण है. लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का बेहतरीन तरीके से पालन किया जा रहा है. अन्य प्रदेशों की तुलना में छत्तीसगढ़ में बेहतर स्थिति है. किंतु शहर व गांव में अभी भी सूक्ष्म सावधानियां बरतने की जरूरत है.

वहीँ बताया संकट के इस दौर में मुख्यमंत्री के द्वारा खास तौर पर गरीब गरीब तबके के लोगों के लिए तमाम व्यवस्था की गई है ताकि लोग घरों में रहकर सुरक्षित रहें.

इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि सरजू तिवारी जिला पंचायत सदस्य चंदन माचो जनपद पंचायत सभापति अता दानी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सन्नी रोहिल्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें