news-details

ग्राम अंजनी के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया गया दान

कांकेर। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कांकेर विकासखण्ड के ग्राम अंजनी के ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 36 हजार 501 रुपये का दान कलेक्टर के.एल. चौहान को सौपा। पूरा देश जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण से मानो थम सी गई है वहीं छत्तीसगढ़ भी अछूता नही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगो से सहायता करने की अपील की है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम अंजनी के ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करने का निर्णय लिया इसके लिए सभी ग्रामीणों के द्वारा स्वस्फूर्त अपनी स्वेच्छा के अनुसार सहयोग राशि जमा किया गया। साथ ही ग्रामवासियों ने बताया कि समस्त ग्रामवासी के द्वारा लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है,साथ ही नोवल कोरोना वायरस से बचाव का प्रचार-प्रसार भी ग्राममवासियों के द्वारा किया जा रहा है।ग्राम अंजनी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि बहुत जल्द ही भारत देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य इस संकट से उबर जायेगा और जनजीवन पहले के जैसे सामान्य हो जायेगा। इस अवसर पर ग्राम अंजनी के सरपंच लखन मण्डावी,एनएसयूआई जिला संयोजक लोमेन्द्र यादव,उपसरपंच चंद्रशेखर ठाकुर, पूर्व उपसरपंच कृष्णा साहू, गणमान्य नागरिक नकुल साहू, पंच कन्हैया करंगा,देवकरण नेताम,विमल नेताम, भानुराम मण्डावी, खेमनारायन साहू, राजेश्वरी रजक,दुलेश्वरी जैन,उषा नेताम,राधिका गावड़े,जमुना मरकाम,हेमलता शोरी,राधा नेताम एवं समस्त ग्रामीण जनों का विशिष्ट योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें