news-details

इंटेकवेल एवं फिल्टर प्लांट के शेष कार्यों को शुरू करने के निर्देश

कांकेर आवर्धन जल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्राम दशपुर में महानदी के किनारे निर्माणाधीन इंटेकवेल तथा मुख्य मार्ग के किनारे बगरूम चौक के पास निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का विधायक शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और कलेक्टर ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार के साथ निरीक्षण किया और शेष कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया।

उल्लेखनीय है कि कांकेर आवर्धन जल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्राम दशपुर में महानदी के किनारे इंटेकवेल का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रॉ-वाटर पाईप लाईन लगभग 20 मीटर एप्रोच ब्रीज से इन्टेकवेल तक का कार्य शेष है एवं एप्रोच फुट ब्रीज का कार्य प्रगति पर है। इन्टेकवेल के पास में ही सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लाईन का कार्य पूरा हो चुका है। इसी प्रकार फिल्टर प्लांट में एरियटर, प्लेसमिक्चर, रॉ वाटर चेनल, ऐलम एवं लाईम डोजिंग टैंक, लेबोरेटिरी, ऐडमिन एवं केमिक्ल स्टौर, वाश वाटर टैंक, क्लोरिक हाऊस, क्लीयर वाटर सम्प वेल, फिल्टर यूनिट, क्लीयर वाटर पंप हाऊस इत्यादि का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा फिनिसिंग एवं छोटे-छोटे फिटिंग कार्य शेष है, जिसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू करने के लिए कहा गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें