news-details

कांकेर : जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित, 1861 व्यक्ति होम आइसोलेशन में

नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बताया गया कि वर्तमान में 1861 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें से अंतागढ़ विकासखण्ड के 219, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 218, चारामा विकासखण्ड के 217 दुर्गूकोंदल के 9, कांकेर के 224, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 690 और नरहरपुर विकासखण्ड के 202 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन की स्थिति में बाजार में खाद्यान्न की उपलब्धता की भी समीक्षा किया। सहायक खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध है। इसी प्रकार ईधन जैसे- डीजल, पेट्रोल भी उपलब्ध है। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डये, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उईके, सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, डॉ. डीके रामटेके, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, महिला एवं बाल विकास विभाग से नंदा नंदन सारंगी, डीपीएम डॉ, निशा मौर्य सहित जिला चिकित्सालय के स्टॉफ मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें