news-details

नगर मे विभाग के सम्मान की ऐतिहासिक रैली, पुलिस अधीक्षक हुए भाव विभोर कहा आप सभी के सहयोग से लॉकडाउन सम्भव

अविनाश मित्तल पिथौरा कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध के असल नायक पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत के सफाई विभाग का नगर पिथौरा मे नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया, स्वागत मे सभी समाज के लोगों ने विभागों को सलामी दी, देश के हित मे कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले विभागों व स्नेह से लबरेज नगरवासी एकजुटता से पुलिस कप्तान समेत अधिकारीयों का जोशीला स्वागत किया नगर वासियों का स्नेह देख जिले के कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर भाव विभोर होकर कहा देशभर में फैले कोरोना के जंग में आप सभी का सहयोग परस्पर प्राप्त हो रहा है. आप सभी नगरवासी इसी तरह सहयोग देकर अपनी सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा अपने नगर की सुरक्षा मे सहयोग करें , नगर वासियों का प्यार देखकर स्वास्थ्य विभाग व सफाई विभाग की भी गदगद हो उठे.

जहां देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसी अभियान के तहत सोशल डिस्टेंस एवं जागरूकता के लिए पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग व सफाई विभाग द्वारा नगर में पैदल मार्च किया गया उक्त रैली नगर के थाना से होते हुए वार्ड क्रमांक एक रावणभाटापारा से मंदिर चौक फेरा लगाते हुए आदिवासी समाज के महल से होते हुए बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा से थाना चौक तक रैली निकाली गई उक्त रैली की पिथौरा नगर वासियों द्वारा जगह-जगह सभी समाज व सभी और के लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया,

रैली मैं पत्रकारों का दल भी शामिल हुआ, उक्त मार्च मे जिले के कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीएस मरकाम, बीएमओ तारा अग्रवाल व सीएमओ अशोक सलामे पिथौरा समेत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुपलेश पात्रे पिथौरा नगर की टीआई कमला पुसाम समेत तीनों विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे.





अन्य सम्बंधित खबरें