news-details

डोडरकसा से 70 हजार की अवैध लकड़ी जप्त

पिथौरा. महासमुन्द वनमण्डल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पिथौरा में मुखबिर से सूचना मिलने पर वन अमले द्वारा तलाशी छापामार की कार्यवाही की गई. जहां अनाधिकृत रूप से सागौन , साल , बीजा एवं अन्य प्रजाति के चिरान लकड़ियां एवं औजार प्राप्त हुये.

प्राप्त जानकारी के आधार पर उप वनमण्डलाधिकारी पिथौरा द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया. जिसमें वनमण्डलाधिकारी महासमुन्द एवं उप वनमण्डलाधिकारी पिथौरा के निर्देशन पर तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा के कुशल मार्गदर्शन के आधार पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सांकरा, सरायपाली, बसना तथा तीनों परिक्षेत्रों के वनरक्षकों की टीम द्वारा ग्राम ढोढरकसा, वन परिक्षेत्र पिथौरा में 06 घरों में तलाशी ली गई.

उपरोक्त तलाशी में श्री महावीर सिदार वलद उसत सिदार ,सरपंच ढोढरकसा, श्री श्याम पात्र वलल्‍्द शशीधर पंचायत सचिव, श्री कौशिक पिता उदयराम शिक्षक, श्री पुरन ताण्डी वल्द जगदीश ताण्डी , श्री रामलाल वल्द धरमसिंग तथा श्री हिनउ भोई वल्द हिरालाल भोई ग्राम डोडरकसा के घरों एवं बाड़ी से कुल 1.088 घ.मी. सागौन, साल, बीजा ,अन्य प्रजाति की ईमारती चिरान लकड़ियां प्राप्त हुई , जिसका अनुमानित मूल्य 70 हजार रू. है.

उपरोक्त अपराधियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, छ0ग0 संरक्षित वन नियम 1960,छ0ग0 चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 तथा लोक संपत्ति की हानि के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.

उक्त कार्यवाही में श्री चन्द्रकांत टिकरिहा उप वनमंडलाधिकारी , श्री यूआर.बसंत सहायक वन संरक्षक सह परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा ,श्री मिट्ठूलाल प्रजापति उप वनक्षेत्रपाल , श्री संतोष पैकरा उपवनक्षेत्रपाल , श्री नरेशलाल नाग वनपाल , श्रीमती नैन्सी प्रतिमा तिग्गा वनपाल एवं समस्त वनरक्षक सरायपाली बसना एवं पिथौरा परिक्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित रहे.






अन्य सम्बंधित खबरें