news-details

कांकेर : महाराष्ट्र से पैदल पहुंचे 17 मजदूर, आगे जगदलपुर तक करेंगे इसी तरह यात्रा

जगदलपुर में बेरोजगारों की तरह रहने वाले 17 मजदूर महाराष्ट्र में केबल तार बिछाने के लिए गए हुए थे, जो लॉकडाऊन में सभी काम बंद होने के बाद फंस गए थे। महाराष्ट्र में लम्बे दिनों तक फंसे होने के बाद खेती किसानी के दिनों को देखते हुए पैदल ही वापस आने लगे जो धीरे धीरे कर कोकपुर पहुंचे। मजदूरों ने बताया कि अब बाईपास से होकर पैदल ही जगदलपुर तक ऐसे ही यात्रा करेंगे।

महाराष्ट्र में काम करने गए 17 मजदूरों को केबल बिछाने वाली कंपनी द्वारा का करवाया जा रहा था, जो लॉकडाऊन में काम बंद होने के बाद दिहाड़ी के दिन सामने आने लगे। लॉकडाऊन में फंसे मजदूर परिवार से अलग होकर रह रहे थे, जिन्हे अब अपने बस्तर क्षेत्र में खेती किसानी करना ही अच्छा लगने लगा, जो किसी तरह बस अपनी मंजिल में पहुंचना चाहते थे, जिन्हे कही से मदद न मिलने पर वे पैदल आना ही सही समझा। कांकेर जिले का सीमा महाराष्ट्र से लगे होने के कारण मजदूर कांकेर से होकर आना सही समझे जो धीरे धीरे पैदल आ रहे थे। पैदल निकलने के दौरान सभी लकड़ी में गट्ठा बनाकर अपने सामान में लटकाएं हुए थे और बस्तर के निवासी होने का पहचान बताते हुए लगातार आगे बढ़ रहे है।




अन्य सम्बंधित खबरें