news-details

कांकेर : ठेल्काबोड़ में तेन्दुएं ने मचाया आतंक, दहशत में जीवन काट रहे है लोग

ठेल्काबोड़ के बड़ेपारा निवासी गोपाल साहू ने बताया कि रात को सब खाना खाकर सो गए थे और 11 बजें गाय बछड़ों के हड़बड़ाने और चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकले, इस दौरान गोपाल साहू अपने हाथ में टंगिया लिए हुए थे, उनकी पत्नी मीना साहू डंडा लेकर खड़ी थी और बेटा पप्पू साहू भी डंडा लेकर टार्च दिखा रहा था। बाड़ी तरफ गाय के कोठे में जाकर देखा तो दो तेन्दुएं एक गाय का 10 माह का बच्चे को हमला कर मार चुके थे और एक 4 माह के बच्चे पर हमला कर रहे थे, उसी दौरान पहुंचने और भगाने का प्रयास करने पर दोनों तेन्दुएं भाग गए। तेन्दुएं के भागने के बाद जैसे वापस आएं थे कि फिर दोनों तेन्दुएं कोठे तरफ पहुंच गए, उसे फिर भगाया गया, इस तरह साढ़ें 3 बजें तक दोनों तेन्दुएं 5 बार आएं। तेन्दुओं के लगातार आने की वजह से घर वाले रातभर सो नहीं पाएं थे व दहशत अपने आप में हावी हो चुका था। घरवालों ने दूसरे दिन वन विभाग को सूचना दिया, जिससे 10 बजें वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे हुए थे, जिन्होने फोटो व जानकारी लिया है। वहीं कोरोना वायरस के चलते गाय के बच्चे का पोस्ट मार्टम नहीं हो पाया।




अन्य सम्बंधित खबरें