news-details

रोजाना 2 क्विंटल वेज़ पुलाव बना कर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी सरायपाली कर रही प्रवासी मजदूर में वितरण.

प्रवासी मजदूर भाईयों के लिए रोजाना 2 क्विंटल वेज़ पुलाव बना कर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी सरायपाली के तरफ से रोजाना सुबह से शाम तक फोर लाईन तिवारी ढाबा टोल गेट के पास पेकिंग भोजन वितरण किया जा रहा है.

मदरसा निजामिया में सुबह 6 बजे से रोजाना लंगर बनाने का काम शुरू किया जाता है, जो शाम 6  बजे तक खत्म होता है जिसमें मुस्लिम समाज के छोटे बच्चों से लेकर सभी बड़े लोगों का सहयोग प्राप्त होता हैं.

इस काम में निशुल्क रसोईया के रूप में मदन यादव ईस्लाम मोहल्ला का सहयोग प्राप्त है, रोजाना काम को देखते हुए पतेरापली निवासी मुकेश अग्रवाल ने अपने तरफ से गैस टंकी का खर्च वहन करने को कमेटी को कुछ रू दान दिया है.

सहयोग करने वालों ने बताया कि हम लोग मजदूर भाईयों की मदद कर रहे हैं लेकिन हमारे लोगों का उत्साह वर्धन महलपारा निवासी बबलू सरदार जी द्वारा निशुल्क चाय शर्बत ठंडे पानी से किया जा रहा है, हम सभी लोगों के सहयोग से रोजाना सुबह से शाम तक इस लंगर को चला रहे हैं. मजदूर भाई लोगों के मुसिबतो को देखते हुए कमेटी ने आगामी और 8 से 10 दिनों तक रोजाना लंगर चलाने का निर्णय लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें