news

सरायपाली बन रहा गंजा तस्करों का गढ़... नाबालिक लड़के हैं ट्रांसपोर्टर...

माफिया घर बैठे पैसे कमाते हैं कार्यवाही परिवहन करते युवाओं तक सीमित.....

सरायपाली ओडिसा बॉर्डर से लगा हुआ है जिसका फायदा उठाते हुए गांजा तस्कर नगर के मासूम बच्चो को थोड़े से पैसे का लालच दे कर अपराध की भट्टी में झोंक दी रहे हैं, ज्ञात रहे कि सराईपाली से हो कर NH 53 मुख्य हाइवे और पदमपुर स्टेट हाइवे गुजरता है पुलिस की कड़ाई NH पर ज्यादा थी इसलिए गांजा तस्करों ने अब रास्ता बदल लाया है, सराईपाली से पदमपुर मार्ग पर पुलिस की निगरानी कम होती है जिसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं,सराईपाली से 25किलोमीटर बाद ओडिसा लग जाता है जहां पदमपुर से लड़के चार चार किलो के बैग ले सराईपाली तक आते हैं, तस्कर बेरोजगार युवकों को प्रति किलो एक हजार रुपये का लालच दे कर उनसे सराईपाली तक माल परिवहन फिर एक नया लड़का सराईपाली से रायपुर उतने ही कमीशन पर माल पहुचा देता है जी हां पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे सराईपाली शहर में गंजा के तस्कर फूल फल रहे हैं ये तस्कर खुद सामने नही आते बल्कि बड़े माफिया की तरह दूसरे किसी और से ट्रांसपोटेशन कर मोटा माल कमाते हैं, सराईपाली शहर के कुछ प्रबुद्धजनों ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि कुछ गांजा माफिया नाबालिक लड़को को पदमपुर से सराईपाली तक गांजा लाने के लिए एक हजार रुपया देते हैं.

एक बाइकर एक बार मे चार किलो लाता है ओड़िसा में गांजा हजार रुपये किलो में मिल जाता है जिसे फिर दूसरे बाइकर को प्रति किलो एक हजार दे कर रायपुर पहुचाया जाता है पदमपुर में प्रति किलो 4 हजार रुपये में खरीदा माल रायपुर में 15 हजार किलो में बिकता है,  इस पूरे प्रक्रिया में मुख्य माफिया पर्दे के पीछे रहता है और मोटी कमाई करता है अगर माल कही पकड़ाया तो बाइकर ही फंसेगा,कुछ दिनों पूर्व ही शहर का एक लड़का ओड़िसा में पकड़ाया था. जिसे पदमपुर पुलिस ने पकड़ के कार्यवाही की थी लेकिन कार्यवाही मुख्य माफिया तक नही पहुची,और एक हजार के चक्कर मे नौजवान युवक ओडिसा में जेल की हवा खा रहा है,गांजा तस्कर ऐसे लड़को की तलाश में रहते हैं जो थोड़ा खर्च करने और बाइक राइडिंग का शौक़ रखता हूं फिर उसे बहला फुसला के इस दलदल में झोंक देते हैं. सराईपाली शहर में इसी तरह काम करने वाले बेरोजगार युवकों की संख्या बीस से ऊपर है थोड़े से पैसे के लालच में लड़के अपराधी बन रहे हैं

गांजा माफिया बेरोजगार युवाओं को पैसों का लालच देकर इस नशे के कारोबार में फसा रहे हैं, गांजा माफियाओं के बहकावे एवं पैसों के लालच में युवा उड़ीसा बॉर्डर से गांजा तस्करी करने को तैयार हो रहे हैं और पकड़ा भी यही वर्ग रहे हैं ऐसे में पुलिस को इन युवाओं के जरिए गांजा तस्करी के माफियाओं तक पहुंच कर उन्हें पकड़ना चाहिए और बेरोजगार युवा जो गांजा माफियाओं के चुंगल में फंस रहे हैं उन्हें बचाना चाहिए

 हरदीप सिंह रैना(सभापति नगरपालिका सरायपाली)







अन्य सम्बंधित खबरें