news-details

गड़बेड़ा विद्यालय के छात्रों को 45 दिन का सूखा राशन वितरण किया गया

पिथौरा गौरव चंद्राकर.  शासकीय प्राथमिक शाला गड़बेड़ा में छात्र छात्राओं को 45 दिन के लिए सूखा राशन का वितरण किया गया कोरोनावायरस संक्रमण बीमारी के कारण शासकीय विद्यालयों में 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है बच्चों को प्रोटीन युक्त खाद्यान्न प्रदान करने हेतु 1 मई से 15 जून कुल 45 दिन का सूखा राशन वितरण करने का शासन द्वारा निर्देश दिया गया है जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला गड़बेड़ा के छात्र छात्राओं को प्रति छात्र चावल 4500 ग्राम ,दाल 900 ग्राम , आचार 300 ग्राम, सोयाबड़ी 450 ग्राम ,तेल 225 ग्राम, नमक 220 ग्राम स्वच्छता और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपरोक्त सामग्री विद्यालय के 91 छात्र छात्राओं को वितरण किया गया ,इस मौके पर ग्राम के सरपंच रतनलाल ध्रुव, उपसरपंच महेश्वर पटेल ,गौरव चंद्राकर पूर्व सरपंच मीडिया प्रभारी ,नेतू मन्नाडे शाला विकास समिति अध्यक्ष , लालाराम नाग शिक्षाविद , प्रधान पाठक नरेंद्र दीवान, मध्यान भोजन महिला स्व सहायता समिति संचालक श्रीमती सीता देवी दुबे ,गेदी ध्रुव सचिव, पालक रामआश्रय दुबे, मेहतरु गायकवाड सफाई कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे




अन्य सम्बंधित खबरें