news-details

गुरुजी तुझे सलाम कैम्पेन के लिए हुआ ऑनलाइन संकुल बैठक

सरायपाली- गुरुजी तुझे सलाम कैम्पेन के लिए संकुल केंद्र बालसी,वि.खं. सरायपाली,जिला महासमुन्द के शिक्षकों का वेबेक्स एप्स के माध्यम से ऑनलाइन संकुल बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में संकुल समन्वयक किशोर पटेल ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा के उपरांत शिक्षकों ने बारी बारी से अपने शैक्षणिक उपलब्धियों,शैक्षिक जीवन की समस्याओं और शिक्षा के आधार स्तम्भ बालक पालक के साथ संबंधों पर अपने विचार रखे।साथ ही संकुल बैठक में राहत राशन सामग्री वितरण, पढ़ई तुम्हर द्वार कार्यक्रम के संबंध में ऑनलाइन कक्षा संचालन,कोरंटाइन सेंटर में रह रहे 6 से 14 साल के बच्चों की ऑनलाइन एंट्री पर विस्तार से चर्चा की गई।

आज के कार्यक्रम में गोपीनाथ कर,घनश्याम पटेल,अशोक साहू,आर देवांगन,कान्हू बुडेक, कांग्रेस सतपथी, रविंद्र नायक,शीला विश्वास,वंदना सतपथी, सुन्दर लाल डडसेना व कमलेश सतपथी ने अपने विचार रखे।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लवकुमार पटेल,केजुराम पटेल,कनकलता राजहंस,प्रमोद बारीक,डोलेश्वरी सिदार,गीता रॉय,सुलोचना मांझी,अंजू साहू,चंद्रशेखर साहू,अनुपमा नायक,नीरा पटेल,साल्विया बाघ,सलमा खान,जयकुमारी पटेल,फुलेन्द्री पटेल भी ऑनलाइन उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें