news-details

पिथौरा : रावणभांटा में लोक सेवा केंद्र चॉइस सेंटर का शुभारंभ हुआ.

पिथौरा वार्ड नंबर 3 रावण भाटापारा में संस्कार लोक सेवा केंद्र चॉइस सेंटर का शुभारंभ वार्ड के ही पार्षद श्रीमती रीना टेकू साहू, संस्कार लोक सेवा केंद्र के संचालक श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ,कविता निषाद की उपस्थिति में किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रीना टेकू साहू ने कहा कि हमारे वार्ड वह क्षेत्र के आम जानता को लोक सेवा केंद्र खुलने से इसका लाभ मिलेगा साथ ही शासन की डिजिटल इंडिया महत्वकांक्षी योजना के तहत चलाए गए अभियान के तहत लाभ आम जनता को लाभ मिलेगा.

संस्कार लोक सेवा केंद्र चॉइस सेंटर के संचालक श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया की लोक सेवा केंद्र में शासन की महत्वकांक्षी योजना लाभ के साथ आधार कार्ड मात्र से ही पैसा लेन देन कर सकते हैं मजदूर कार्ड के लिए आवेदन, बिजली बिल भुगतान, पेन कार्ड पासपोर्ट के लिए आवेदन,  b1 नक्शा खसरा, ड्राइविंग लाइसेंस ,रेलवे फ्लाइट टिकट ,विवाह कार्यक्रम के लिए अनुमति आवेदन व डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र और राज्य शासन द्वारा चलाए गए योजना का आम जनता इस लोक सेवा केंद्र में लाभ ले सकते हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें