news-details

ग्राम गड़बेड़ा में लगभग 50 वर्ष के बाद पहली बार इस वर्ष भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा नहीं निकलेगा!

पिथौरा. कोरोनावायरस महामारी संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ पुरी में रथ यात्रा पर रोक लगा दी है इसके चलते इस बार शासन की गाइडलाइन को लेते हुए ग्राम विकास समिति , ग्राम पंचायत , राधा कृष्ण मंदिर पुजारी महाराज इस वर्ष ग्राम में होने वाले 24 जून को रथ यात्रा आपसी चर्चा के उपरांत इस वर्ष भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा नहीं निकाला जाएगा निर्णय लिया गया है! गड़बेड़ा के इतिहास मैं 50 वर्ष के बाद पहली बार भगवान का रथ यात्रा पर्व नहीं मनाया जाएगा!

लेकिन राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी महाराज श्री नंदीघोष पंडा के सुपुत्र श्री हेमसागर पंडा जी ने बताया की 24 जून को रथयात्रा के दिन विधिवत पूजा के पश्चात भक्तों के लिए भगवान को मंदिर परिसर के बाहर रखा जाएगा! ग्राम के मीडिया प्रभारी गौरव चंद्राकर ने बताया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम सब सम्मान करते हुए इस कोरोनावायरस संक्रमण से लोगों को बचाने का एक सराहनीय फैसला लिया गया है ग्राम के रथ यात्रा के दिन भक्तों को सोशल डिस्टेंस का पालन कर जगन्नाथ भगवान का दर्शन करें,ग्राम पंचायत के द्वारा मंदिर परिसर आसपास एरिया को को रथयात्रा के पूर्व पूरे तरीके से सैनिटाइजर किया जाएगा ,ग्राम के प्रमुख गणमान्य नागरिक रतनलाल सरपंच, महेश्वर पटेल उपसरपंच, गौरव चंद्राकर पूर्व उपसरपंच, ग्राम विकास समिति के लाला राम नाग, रामआसरे दुबे, नंदलाल नायक गांव के समस्त पंच गणमान्य नागरिकों ने रथ यात्रा के दिन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों को रथ यात्रा मनाने की अपील की है.




अन्य सम्बंधित खबरें